पंजाब की मान सरकार ने सता संभालने से पूर्व शिक्षक से किया वादा किया पूरा तो वे अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए, पंजाब के शिक्षक सालों से अपनी पक्की नियुक्ति के लिए संघर्ष और इंतेज़ार कर रहे थे लेकिन सरकारें आती और जाती रही ओर उम्मदे यूंही बराकर रही, जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई वो काम मान सरकार ने एक वर्ष में कर दिखाया, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव के समय शिक्षकों को पक्का करने को लेकर की गारंटी को पूरा कर दिखाया । मान सरकार ने आज सालों से संघर्ष और लंबे इंतेज़ार कर रहे 12,710 कच्चे अध्यापकों को पक्का किया , इतने सालो बाद पक्के होने पर खुशी से भावुक हुई ये टीचर आज भगवंत मान ने ना सिर्फ़ एक गारंटी पूरी करी बल्कि पंजाब के शिक्षकों को पूरा सहारा दिया ।